¡Sorpréndeme!

Kullu News: हिमाचल के लिए राफ्टिंग की 4 टीमों का गठन | Himachal

2022-09-16 25,886 Dailymotion



#kullunews #himachalnews #rafting

जिला कुल्लू के पिरड़ी में 8वीं राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप होगी। प्रतियोगिता पुरुष और महिला दोनों वर्गों में आयोजित की जाएगी। वहीं, हिमाचल प्रदेश की टीमों के लिए शुक्रवार को ट्रायल किए गए, जिसमें जिला कुल्लू समेत किन्नौर, मंडी, कांगड़ा हमीरपुर, शिमला से पुरुषों की 10 और महिलाओं कि तीन टीमें ट्रायल देने कुल्लू पहुंचीं। ट्रायल के उपरांत बेहतर खिलाड़ियों का चयन कर पुरुष और महिला वर्ग की दो-दो टीमों का गठन किया गया है।